प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 30 -- हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। महेशगंज इलाके में स्वॉट टीम के साथ एसओ मुकेश कुमार सिंह बुधवार को 19 अप्रैल को एक युवक के साथ हुई छिनैती के आरोपियों की तलाश कर रहे थे। रघुनाथपुर अंडरपास के करीब तीन युवकों को रोका तो वे पुलिस पर हमला कर दिया। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लालगंज मदनगढ़ बेला के सोहराब अली, जूड़ापुर के अनुज धुरिया और महमदापुर के सतीश पटेल बताए गए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट का एक मोबाइल, एक तमंचा और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया। बाद में तीनों का चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...