मथुरा, मई 29 -- मथुरा। थाना गोवर्धन क्षेत्र में गोवर्धन बाइपास के समीप बुधवार देर रात इलाका पुलिस और स्वाट टीम से हुई मुठभेड़ में दो शातिर लूट के आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गये, जबकि दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि मंगलवार की रात शादी समारोह में जा रहे युवकों से एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने असलाह से डरा धमका कर बाइक, मोबाइल और नकदी लूट की थी। बुधवार रात करीब 10 बजे प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन रवि त्यागी, स्वाट प्रभारी निरीक्षक छोटे लाल की गोवर्धन बाइपास पर मेहमदपुर चौराहे से नगला देविया की ओर बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से लव कुश उर्फ लबू निवासी नोदरा, मगोर्रा, बॉबी निवासी अड्डा, मगोर्रा घायल हो गये, जबकि घेराबंदी करते हुए उनके साथी रवि निवासी...