बिजनौर, जून 22 -- नेशनल हाईवे के पास युवक से बाइक, मोबाइल और नकदी लूटने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश नदीम बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की चलाई गोली से हेड कांस्टेबल कपिल कुमार भी घायल हुआ घायलों को सीएचसी किरतपुर में उपचार कराया गया। शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर हुई लूट की घटना में नामजद नदीम पुत्र शफीक निवासी मोहल्ला काजियान वारदात के बाद से फरार चल रहा था। शनिवार की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी नदीम भगवानपुर मोअज्जमपुर रोड की ओर किसी वारदात की फिराक में घूम रहा है। जिस पर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया। जिस पर बदमाश नदीम ने पुलिस पर गोली चला दी नदीम की गोली से कांस्टेबल कपिल...