गाज़ियाबाद, फरवरी 18 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र में मंगलवार शाम बाइक सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एक के पैर में गोली लगी है। दोनों को गिरफ्तार कर इनसे तमंचा, कारतूस, तीन चेन व फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक बरामद की है। छिनैती की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर पुलिस टीम वैशाली सेक्टर दो व पांच की पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। शाम छह बजे बाइक सवार दो लोग इंदिरापुरम की ओर से आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर एलिवेटेड रोड के नीचे नहर के कच्चे रास्तेसे होकर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक के पैर में गोली लग गई, जिससे दोनों बाइक समेत गिर गए। भागने का प्रयास कर रहे दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली के नांगलोई निवासी मनोज उर्फ असलम उर्फ आड...