गोरखपुर, मई 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट पुलिस ने गुरुवार की देर रात विंध्यवासिनी पार्क के पास मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका साथी बिल्लू फरार हो गया है। महिला से पर्स लूटने के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पिपराइच थाने से दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि कैंट इलाके के रेलवे चौकी क्षेत्र से एक महिला से 30 अप्रैल को लूट हुई थी। बदमाशों ने महिला का बैग और मोबाइल लूट लिया था। इस मामले में बदमाशों की तलाश चल रही थी। गुरुवार की रात कैंट पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी कि इस बीच लुटेरों के बारे में सूचना मिली। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देखते ही आरोपित ने फायरिंग...