झांसी, दिसम्बर 6 -- गरौठा थाना पुलिस व स्वॉट टीम ने नाबालिग से अनैतिक कृत्य, वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी और पांच लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में वांछित दो आरोपियों को मुठभेड़ में धर-दबोचा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक घायल हो गया। शनिवार की रात गरौठा थाना पुलिस और स्वाट टीम संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर तय स्थान पर पहुंची। जहां नाबालिग बालिका से अनैतिक कृत्य, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पाँच लाख की रंगदारी मांगने, पाक्सो और आईटी एक्ट सहित गंभीर मामलों में आरोपित छिपे थे। सिद्धेश्वर मंदिर के पास घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी वैभव पटसारिया के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी विशाल पटसारिया मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घायल वैभ...