गौरीगंज, जनवरी 30 -- आरोपी के पैर में लगी गोली, तमंचा, खोखा व बाइक बरामद 23 जनवरी को आरोपी ने युवक को गोली मारकर किया था घायल अमेठी। संवाददाता बीते 23 जनवरी को अमेठी कोतवाली क्षेत्र के जंगल रामनगर में युवक को गोली मारे जाने के मामले में हत्या के प्रयास के आरोपी की तलाश में जुटी एसओजी टीम व अमेठी पुलिस की बीते मंगलवार की रात आरोपी से मुठभेड़ हो गई। आरोपी द्वारा की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक, एक तमंचा व खोखा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। बीते 23 जनवरी को मुराई का पुरवा मजरे जंगल रामनगर निवासी चन्द्रशेखर सरोज को गोली मारी गई थी। हाथ में गोली लगने से घायल युवक का इलाज चल रहा है। घ...