आगरा, जुलाई 27 -- शहागंज पुलिस ने मुठभेड़ में जिलाबदर अजमत अली उर्फ मेवाती निवासी मेवाती गली शाहगंज को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है। कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक बाइक सहित सौ रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि 26 जुलाई की रात बैरियर लगा कर पृथ्वीनाथ चौकी के पास वाहन चैकिंग की जा रही थी। तभी एक बाइक सवार को रुकने को इशारा किया गया। वह पीछे लौटकर पथौली की ओर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया। किरण विहार के पास बाइक सवार दीवार से टकराकर गिर गया। पुलिस को देख आरोपित ने फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा करते हुए जवाबी फायरिंग की। गोली आरोपित के पैर में जा लगी। आरोपित अजमत अली पर शाहगंज थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...