फिरोजाबाद, अक्टूबर 9 -- थाना उत्तर पुलिस व एसओजी टीम ने शातिर वाहन चोर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसका साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने पकड़े अभियुक्त के असलाह तथा नगदी बरामद की है। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस की बदमाशों से बेंदी की पुलिया के पास मुठभेड़ हुई। पुलिस को बदमाशों के बारे में पता चला था। उन्हें बताया गया था कि बैंदी की पुलिस के समीप दो संदिग्ध व्यक्ति किसी वारदात को अंजाम देने को खड़े हैं। प्रभारी निरीक्षक संजुल कुमार पाण्डेय थाना उत्तर, एसओजी प्रभारी प्रेमशंकर पाण्डेय ने अपनी अपनी टीम के साथ बैंदी की पुलिया पर दबिश दी। पुलिस टीम को वहां 2 संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। उनमें से एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर करने लगा। आत्मरक्षार...