बुलंदशहर, जुलाई 27 -- चोला पुलिस और स्वाट टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में मेरठ का एक बदमाश पर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल समेत उसके साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अवैध असलहा, बाइक व चोरी के सामान समेत गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि चोला पुलिस व स्वाट टीम शनिवार रात गश्त के दौरान संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। सिखेड़ा गेट के पास एक संदिग्ध बाइक व दो व्यक्ति खड़े दिखाई दिए। पूछताछ के दौरान अपने-आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। जिसकी पहचान अलीजान उर्फ काले कबाड़ी पुत्र यासीन तथा साथी की पहचान रहीस पुत्र इस्लाम निवासीगण गांव लाला मौहम्मदपुर थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ के रूप में क...