शामली, जनवरी 23 -- थानाभवन क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके साथी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस और लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की है। तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। गत 18 जनवरी को ग्राम तितारसी चौराहे के पास तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने थाना भवन मिल के कर्मचारी गांव मोरमाजरा निवासी कपिल उर्फ कामिल कुमार पुत्र सुरेश चंद से उनकी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और बैग लूट लिया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे, पुलिस ग्राम मुल्लापुर से ग्राम मसावी जाने वाले चौराहे के पास चेकिंग कर रह...