गुमला, जुलाई 29 -- घाघरा। पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गए तीसरे उग्रवादी सुशील मुंडा का शव लेने सोमवार को उसके जीजा गणेश मुंडा घाघरा थाना पहुंचे। सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें शव लेने के लिए गुमला पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। सुशील मुंडा घाघरा थाना क्षेत्र के लावादाग गांव का निवासी था और उसके पिता का नाम फगुआ मुंडा है। शव की पहचान मृतक के जीजा गणेश मुंडा ने की। जिन्होंने बाद में शव को लावादाग गांव लाकर अंतिम संस्कार किया। गणेश मुंडा ने घाघरा थाना में आवेदन देकर जानकारी दी कि समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हें पता चला कि उसका साला सुशील मुंडा जेजेएमपी उग्रवादी संगठन से जुड़ा था और हाल ही में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...