बस्ती, अक्टूबर 1 -- बस्ती। हिन्दुस्तान संवाद कोतवाली क्षेत्र स्थित मूड़घाट के समीप चांदमारी बट मार्ग पर मंगलवार को हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी भानुप्रताप चौधरी पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। भानुप्रताप मानव तस्करी करने वालों को संरक्षण और सुविधाएं मुहैया कराता था। मुंडेरवा थाना क्षेत्र स्थित बसौता निवासी भानुप्रताप चौधरी का फोरलेन के किनारे खेत में मकान है। बाहर से मकान निर्माणाधीन दिखता है, लेकिन अंदर कमरों में सभी सुविधाएं हैं। इस मकान को लेकर क्षेत्र में खूब चर्चाएं थीं। पुरानी बस्ती और कोतवाली क्षेत्र से दो छात्राएं शनिवार को गायब हो गईं। इस सूचना ने पुलिस की नींद उड़ा दी। पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुट गई। छात्राओं को तलाशते पुलिसकर्मी भानुप्रताप के निर्माणाधीन मकान पर पहुंच गए। पुलिस न...