लातेहार, मई 27 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के इचाबार जंगल में पुलिस तथा जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेंड़ में 2 मृतक समेत 7 जेजेएमपी के उग्रवादियों पर नामजद प्राथमिकि दर्ज की गई है। पुअनि रविंद्र महलि ने सदर थाना में कांड संख्या 116/25 बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 132 आर्मस एक्ट तथा 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर ऑपरेशन ड्रैगन के तहत जेजेएमपी उग्रवादी के विरूध छापामारी अभियान चलाने का निर्देश मिला। छापामारी अभियान में सअनि उमापद महतो एवं सैट के जवानो के साथ इचाबार जंगल के समीप पहुंचा। पुलिस को देखकर जेजेएमपी के उग्रवादियों ने गोली-बारी शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई. जिसमें जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा तथा प्रभात ...