नोएडा, मई 25 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-50 में शनिवार रात सेक्टर-49 थाने की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बाइक सवार लुटेरा घायल हो गया। पुलिस ने उसके साथी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। बदमाशों के पास से बाइक, लूट का मोबाइल, तमंचा और कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किया। एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि बीते दिनों सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना सामने आई थी। इसके बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई। पुलिस की टीम शनिवार रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क पर चेकिंग कर रही थी, तभी उधर से एक बाइक पर सवार दो युवक गुजरे। संदिग्ध लगने पर टीम ने दोनों को रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देखते ही युवकों ने बाइक मोड़ी और सेक्टर-50 के सर्विस रोड की तरफ भागने लगे। पीछा करने पर बा...