आगरा, जून 12 -- थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में उन्देरा नहर पुलिया के निकट कार सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी। उसके साथी को भी पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि केशव पुत्र शांति प्रसाद निवासी गांव सिकरारा (फतेहाबाद) के पैर में गोली लगी है। वहीं सोनवीर उर्फ सोनू पुत्र मान सिंह निवासी बमरौली कटारा को भी गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया है। पकड़े गए बदमाशों ने बीते माह थाना अछनेरा और थाना फतेहपुरसीकरी के गांव नगरिया डिठवार, सिकरौदा आदि में नलकूप के पंप सेट और केबिल चोरी की थीं। पुलिस नो पकड़े गए बदमाशों को न्यायालय में पेश किया है। बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह, निरीक्षक क्राइम अरविंद तोमर, गौरव राठी, मनोज नागर एवं अन्य पुलिस...