औरैया, अक्टूबर 9 -- औरैया, संवाददाता। थाना अछल्दा, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने गुरुवार तड़के मुठभेड़ के बाद हत्या और हत्या के प्रयास के वांछित बदमाश रजनेश पुत्र शिववीर को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी। उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई। घायल को पुलिस ने सीएचसी अछल्दा में भर्ती कराया है। पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत संयुक्त टीम त्योहारों के मद्देनजर अंधियारी पुलिया, छछूंद-फफूंद रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान रात करीब 1.15 बजे एक संदिग्ध युवक बिना नंबर की बाइक पर आता दिखाई दिया। रोकने पर वह बाइक मोड़कर भागने लगा और बझेरा की ओर जाने वाले लिंक रोड पर फिसलकर गिर गया। इसके बाद उसने झाड़ियों में छिपकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर...