उन्नाव, अक्टूबर 30 -- उन्नाव, संवाददाता। बेहटा मुजावर, सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम से बुधवार रात गोशा नहर पुल के पास वाहन चेकिंग दौरान पुलिस व दो संदिग्ध बाइक सवार युवक के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उपचार के लिए बांगरमऊ सीएचसी पर भर्ती कराया है। बताते चलें कि पुलिस टीम बेहटा बांगरमऊ मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर रुकने के बजाए तेज रफ्तार से भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायर किया गया।जिससे एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई।गिरफ्तार आरोपी की पहचान निसार उ...