उन्नाव, जून 24 -- उन्नाव, संवाददाता। दही थाना, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम से सोमवार देर रात दही पुरवा मार्ग पर वाहन चेकिंग दौरान मुठभेड़ होने पर एक गोकश के पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया। उधर अंधेरे का फायदा उठाकर गोकश का साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जख्मी गोकश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। मौके से पुलिस ने एक तमंचा व एक जिंदा तथा तीन खोखा कारतूस के साथ एक कार और गोकशी के औजार बरामद किए हैं। दही, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम से दही थाना अन्तर्गत दही पुरवा मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग दौरान एक कार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया गया तो चालक से कार को तेजी से निर्माणधीन गंगा एक्सप्रेस वे की ओर भगा ले गया। जहां कार अंडरपास के पास फंस गई। खुद को पुलिस से घिरा ...