गौरीगंज, सितम्बर 29 -- अमेठी। संवाददाता अमेठी कस्बे में दो माह पूर्व रोजाना मार्ट में हुई चोरी के साथ ही विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों व छिनैती के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को एसओजी व अमेठी पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस, छिनैती का मोबाइल व बाइक बरामद किया है। आरोपी के इलाज व विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। वहीं आरोपी के पांच साथियों को पुलिस 11 दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एएसपी ज्ञानेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अभियुक्त की तलाश में लगे एसएचओ अमेठी रवि कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी अनूप सिंह व सर्विलांस प्रभारी दयाशंकर मिश्र पुलिस टीम के साथ रविवार की रात वाहनों की चेकिंग कर...