आगरा, दिसम्बर 25 -- पटियाली थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बुधवार की रात एसओजी, सर्विलांस व थाना पुलिस की एक आरोपी से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी पकड़ लिया। आरोपी गोवध के मामले में नामजद निकला है। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलते ही उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का मुआयना किया। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि सीओ पटियाली संदीप वर्मा के नेतृत्व में बुधवार की देर शाम थाना पटियाली पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम बाईपास कब्रिस्तान के समीप चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगा। उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की तो आरोपी के पैर में गो...