आगरा, सितम्बर 16 -- थाना सुन्नगढ़ी एवं सहावर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बीती रात मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने आरोपी से तमंचा, कारतूस, खोखा कारतूस व एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि सीओ क्राइम अमित कुमार एवं सीओ सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में रविवार की रात थाना सुन्नगढ़ी एवं सहावर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चैकिंग के दौरान एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इसके बाद पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया। बदमाश की शिनाख्त शिव कुमार पुत्र सुरेश निवासी भावरू की मढैया थाना जुनावाई संभल के रूप में हुई। आरोपी थाना सहावर में दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के मामले में भी वांछित था। ...