उन्नाव, अक्टूबर 9 -- चकलवंशी। शिक्षकों को लिफ्ट देकर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अनजाम देनेवाले एक आरोपित को पुलिस बुधवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस को गच्चा देकर घेराबंदी तोड़ गिरफ्तार आरोपित के तीन साथी भाग निकले थे। तीनों लूट में शामिल रहे। गुरुवार देर शाम तक पुलिस फरार एक भी आरोपित तक नहीं पहुंच पाई। सफीपुर कस्बा निवासी सुरेंद्र गौड़ आसीवन थानाक्षेत्र के कुलहा अटौरा गांव स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल में शिक्षक हैं। बुधवार दोपहर छुट्टी होने के बाद मियागंज कस्बा स्थित एक बैंक गए। वहां से 50 हजार रुपये खाते से निकाले। घर जाने के लिए सफीपुर मोड़ पर खड़े होकर सवारी वाहन का इंतजार करने लगे, तभी दो बाइक पर सवार चार लुटेरे पहुंचे। सफीपुर जाने का रास्ता पूछा और लिफ्ट देने के बहाने उन्हें बाइक में बैठा लिया। ताजपुर ...