कन्नौज, अगस्त 7 -- सौरिख, संवाददाता। पुलिस और एसओजी टीम की शाम खेतों में मुठभेड़ हो गई इस दौरान अपने को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर शुरू कर दी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली जा लगी जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा इस बीच मौका पाकर उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया मुठभेड़ में घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने भी अस्पताल पहुंच कर बदमाश से पूछताछ की। पकड़ा गया बदमाश को गोकशी की वारदात में वांछित था। खड़िनी चौकी इंचार्ज चंद्रभान सिंह ने रविवार की देर रात गश्त के दौरान सूचना पर कंसुआ पुल के पास गौकशी की सूचना पर छापा मारा था। इस दौरान गौवंश के अलावा मौके से बाइक, कुल्हाड़ी और छुरी बरामद हुई थी। पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने बाइक मालिक के अलावा अन्य...