सहारनपुर, नवम्बर 12 -- गंदेवड़ लांडापुल मार्ग पर मंगलवार रात गांव खेड़ी के पास हुई मुठभेड़ में एक गोकश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, बिना नम्बर की बाइक एवं गोकशी के उपकरण बरामद किए है। मिर्जापुर थाना प्रभारी इन्सपेक्टर सुनील नागर और उनकी टीम मंगलवार रात गरायपुर से हथनीकुण्ड जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। तभी गांव खेड़ी के पास बिना नंबर की बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक गोकश घायल हो गया। जिसको पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो...