संतकबीरनगर, दिसम्बर 4 -- संतकबीरनगर। हिन्दुस्तान संवाद खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित अजगइबा घाट के समीप मंगलवार की देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली दाहिने पैर में लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास 60 हजार नकद, तमंचा, खोखा, डीवीआर और सफेद रंग की बाइक बरामद की। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। खलीलाबाद कोतवाली पुलिस को मंगलवार को आधी रात बाद तकरीबन 2:15 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश गोरखपुर की ओर से अजगइबा घाट की तरफ आ रहा है। वह शातिर चोर है। वह चोरी की घटना अकेले करता है। इस सूचना पर कोतवाल पंकज कुमार पांडेय, कांटे चौकी प्रभारी रामवशिष्ठ, नवीन मंडी चौकी प्रभारी अश्वनी तिवारी और बरदहिया चौकी प्रभारी अनिल कुमार यादव ने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ अजगइबा घाट पर पहुंच कर घेराबंदी ...