बरेली, जुलाई 12 -- कैंट पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक के पैर में गोली लगी है। यह गिरोह शराब दुकानों में ताला तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि शुक्रवार रात कैंट पुलिस कठपुला पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जंगल के रास्ते से दो बाइक पर आ रहे पांच संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। उसके चार अन्य साथियों को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में भमोरा के गांव धनोरा निवासी रविंद्र व सियानंद उर्फ श्याम, तजपुरा का गुड्डू, बिशारतगंज के गांव ढका निवासी जगतपाल और बदायूं में थाना दातागंज के गांव सेरहा का अवनीश शामिल है। इनमें से...