कुशीनगर, जून 26 -- दो वाहनों पर लदे 11 पशु बरामद, बिहार ले जा रहे थे पशु तस्कर कुशीनगर। हिन्दुस्तान संवाद बिहार बॉर्डर से सटे तरयासुजान थाना क्षेत्र स्थित बहादुरपुर चौकी के समीप बुधवार की भोर में हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली पैर में लगने से एक पशु तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने उसके एक और साथी को मौके से ही धर दबोचा। दोनों के पास से असलहा बरामद हुआ। पुलिस ने दो वाहनों पर क्रूरतापूर्वक लादकर बिहार ले जाए जा रहे 11 प्रतिबंधित पशुओं को भी बरामद कर लिया। तरयासुजान थाना क्षेत्र स्थित बहादुरपुर इलाके से होकर पशु तस्करों के बिहार जाने की सूचना पुलिस अधिकारियों को मिली थी। एसपी ने इस सूचना को संज्ञान लेते हुए पुलिस की टीमें गठित कर दी। मंगलवार की आधी रात में तरयासुजान, तमकुहीराज व पटहेरवा थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास घेर...