वाराणसी, जनवरी 14 -- रामनगर, संवाददाता। पुलिस ने बुधवार रात बंदरगाह के समीप मुठभेड़ में मिर्जामुराद निवासी पशु तस्कर गुड्डू अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। उसके दाएं पैर में गोली लगी है। आरोपी के पास से बाइक, असलहा और कारतूस बरामद किया गया है। उस पर वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही में पांच से अधिक केस दर्ज हैं। एसीपी कोतवाली विजय प्रताप सिंह ने बताया कि 11 जनवरी को पुलिस ने पिकअप से 10 गोवंश बरामद करते हुए दो पशु तस्कर गिरफ्तार किए किए थे। तीसरा तस्कर और पिकअप स्वामी गुड्डू अंसारी भाग गया था। बुधवार शाम रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार पशु तस्कर मोटरसाइकिल से टेंगरा मोड़ की तरफ आ रहा है। पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को देख गुड्डू अंसारी भागने लगा। पीछा करते समय वह बंदरगाह की तरफ भागा। पुलिस...