सिद्धार्थ, सितम्बर 1 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र क नागचौरी गांव में एक सप्ताह पूर्व एक युवक ने एक व्यक्ति की हत्या कर उसकी पत्नी व बेटी को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। एसपी ने गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई थीं। शनिवार की रात नौडिहवा जंगल तिराहा पर सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी कर रखी थी। आरोपी पहुंचा तो उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन उसने पुलिस पर फायर झोक दिया इससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती करा दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन ने 30 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया है। एसपी डॉ.अभिषेक मह...