फिरोजाबाद, दिसम्बर 3 -- थाना मक्खनपुर पुलिस व एसओजी, सर्विलांस टीम ने पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। दोनों गोली लगने से घायल हो गए। उनके पास से असलाह व लूट का सामान बरामद किया है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस की अभियुक्तों से मक्खनपुर-शिकोहाबाद रोड पर मुठभेड़ हुई।आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में 02 संदिग्ध व्यक्तियों पैर में गोली लगने से घायल हो गये। एक संदिग्ध व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अभियुक्तों की पहचान अल्ताफ पुत्र कासिम तथा हसनेन पुत्र सफी मोहम्मद निवासी हबीबगंज मोहल्ला मक्का कॉलोनी थाना रामगढ़ के रूप में की। मुठभेड़ में घायल अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पकड़े अभियुक्तों से 2 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस ...