फिरोजाबाद, मई 15 -- शिकोहाबाद में बुधवार की रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने पर पुलिस को भी आत्मरक्षार्थ गोली चलानी पड़ी। इसमें दो बदमाश घायल हो गए, जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस को उनसे तमंचा, कारतूस, बाइक एवं सोने की चेन मिली है। घायलों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां से गुरुवार को दोनों जेल भेज दिए। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के नाम अरबाज पुत्र आरिफ, जफरूद्दीन पुत्र निसारूद्दीन निवासी मियां बाजार थाना सिरसागंज, भागे हुए बदमाश का नाम नवीहसन पुत्र शान मौहम्मद निवासी मियां बाजार सिरसागंज बताया। लुटेरों का एक साथी नवीहसन भाग गया। लुटेरों से दो 315 बोर के तमंचे, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक बाइक, एक सोने की जंजीर बरामद हुई। ...