मुजफ्फर नगर, जून 27 -- छपार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पकड़े गए दोनों बदमाशों से पुलिस ने लाखों रुपये के जेवरात सहित हजारों की नकदी व दो तमंचे बरामद किए। पकड़े गए बदमाशों पर अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक चोरी व अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गुरुवार की रात्रि छपार पुलिस रई गांव के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान दो बाइक सवारों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों बाइक सवार रुकने के बजाए पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशो के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। छपार पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपना नाम सादाब पुत्र सरफराज ग्राम सुजडू थाना खालापार व फिरोज पुत्र इदरीश थाना...