गाज़ियाबाद, फरवरी 21 -- गाजियाबाद। ग्रामीण जोन की स्वाट टीम तथा वेव सिटी थाना पुलिस की कार सवार पशु तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गए। तस्करों ने चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक तस्कर घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक दोनों तस्कर गैंगस्टर हैं। उनके कब्जे से अवैध असलहा, पशु कटान के औजार तथा नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। एसीपी वेवसिटी लिपी नगायच ने बताया कि गुरुवार देर रात वेवसिटी पुलिस और ग्रामीण जोन की स्वाट टीम कंपोजिट विद्यालय यासीनगढी में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बिना नंबर की कार को रोकने का इशारा किया तो कार सवारों ने गाड़ी दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा किया तो गाड़ी पुलिया से टकरा गई। इसी दौरान गाड़ी में सवार दो लोगों ने खेतों में भागने ...