उन्नाव, नवम्बर 27 -- पुरवा। पुरवा पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने गुरुवार सुबह मिर्री चौराहे के पास चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दो गो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपितों को पैर में गोली लगी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, संयुक्त टीम ने एक डीसीएम वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक तेज गति से वाहन भगा ले गया। इसी दौरान वाहन में सवार दोनों तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी शुरू कर दी। पुलिस ने मिर्री खेड़ा रोड स्थित नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर डीसीएम को रोक लिया। जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपित घायल हो गए और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिए गए। पूछताछ में एक ने अपना नाम उस्मान पुत्र हाशिम निवासी ...