उन्नाव, जून 28 -- उन्नाव, संवाददाता। सोहरामऊ थाना व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम से शुक्रवार देर रात मोहारी पुरवा मार्ग पर वाहन चेकिंग दौरान कार सवारों से मुठभेड़ होने में दो टप्पेबाज के पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। साथ ही तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने घायलों को नवाबगंज सीएचसी पर भर्ती कराया। इनके पास से पुलिस ने दो तमंचा, दो जिंदा व खोखा तथा कार और टप्पेबाजी के 17600 रुपये बरामद किया हैं। मोहारी पुरवा मार्ग पर देर रात पुलिस टीम से वाहन चेकिंग दौरान कार को रोकने का प्रयास किया गया। तभी कार सवार पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगे। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने पर से दो आरोपितों के पैर में गोली लगने से जख्मी हो गए। पूछताछ बाद पता चला कि घायलों में आजमगढ़ थाना सरेनी के छत्तेपुर गांव निवा...