उन्नाव, जुलाई 31 -- उन्नाव, संवाददाता। दोस्तीनगर सिंधूपुर गांव के पास गुरुवार सुबह वाहन चेकिंग के दौरान सदर कोतवाली और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम की शातिर टप्पेबाजों से मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से दो टप्पेबाज घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों ने इंद्रानगर मोहल्ले में 14 दिन पहले महिला के साथ हुई टप्पेबाजी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सदर कोतवाली इंस्पेक्टर अवनीश सिंह के मुताबिक, गुरुवार सुबह एसओजी, सर्विलांस और सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम दोस्तीनगर सिंघूपुर मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया और आत्मरक्ष...