मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड के दौरान दो शातिर गोकशों को गिरफ्तार किया है। दोनों गोकश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार गोकशों से 50 किलो गोमांस, गोकशी के उपकरण, एक कार व अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार गोकशो को उपचार के लिए भिजवा दिया है। शहर कोतवाली प्रभारी बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि शेरपुर से बामनहेडी मार्ग पर कार सवार कुछ संदिग्ध गोकशी कर रहे है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई मेें गोकश हकीकत व नजाकत निवासीगण शेरपुर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से 50 किलो गोमांस, गोकशी के उपकरण, एक कार व दो तमंचे बरामद किए है। पुलिस ने गिरफ...