मिर्जापुर, जुलाई 11 -- मिर्जापुर, संवाददाता। अहरौरा पुलिस ने गुरुवार की रात तपोवन मार्ग जालान के पास मुठभेड़ में दो गांजा तस्करों को धर दबोचा। दोनों तस्कर पैर में गोली लगने से जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। तस्करों की स्कॉर्पियो से कुल एक कुंतल गांजा बरामद हुआ है। अहरौरा थानाध्यक्ष अजय कुमार सेठ और एसओजी की संयुक्त टीम रात अहरौरा के हाईवे तपोवन मार्ग जालान के पास मोड़ पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक स्कार्पियो सवार पुलिस को देख तपोवन मार्ग से जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने स्कार्पियो सवार बदमाशों का पीछा किया। आगे बाएं ओर जंगल में राखड़ में स्कॉर्पियो फंस गई। स्कॉर्पियो सवार वाहन छोड़कर भागने लगे और पुलिस को पीछा करते देखा उन पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बचाव में फायरिंग की। फायरिंग में दोनों व्यक्तियों के पैर में...