उन्नाव, नवम्बर 17 -- उन्नाव, संवाददाता। आसीवन थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और दो इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक रोकने का प्रयास कर रही थी, तभी बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इन बदमाशों ने आठ अक्तूबर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आसीवन के चौधरीखेड़ा पुल के पास पुलिस मुठभेड़ होने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक को रोकने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। फर्रुखाबाद में मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांधीनगर तकीपुर म...