बस्ती, अप्रैल 26 -- बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र के अमोलीपुर नहर पुलिया के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने फरार चल रहे दो गो-तस्करों को पकड़ लिया गया है। दो दिन पूर्व इनकी टीम से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें यह दोनों फरार हो गए थे। पुलिस ने इनके खिलाफ 25-25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। यह कार्रवाई थाना हर्रैया, छावनी और थाना परसुरामपुर की संयुक्त टीम ने की। इनके पास से अवैध असलहे और मोबाइल बरामद हुआ है। मुठभेड़ में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पैर में गोली लगी है। एएसपी ओपी सिंह ने अस्पताल में पहुंच कर इनसे पूछताछ की। छावनी, हर्रैया और परसुरामपुर पुलिस ने पूर्व के मुठभेड़ में फरार फरार दो गो-तस्करों को तलाश रही थी। पुलिस के अनुसार यह दोनों छिपकर चल रहे थे। इनके खिलाफ हर्रैया थाने में बीएनएस, आर्म्स एक्ट, पशु क्रूरता अधिनियम...