संतकबीरनगर, जुलाई 3 -- संतकबीरनगर, हिटी। बेलहर क्षेत्र में गोईठहा बाजार के पास बुधवार भोर में हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे पांच बदमाशों को दबोच लिया। मौके से पुलिस ने दो तमंचा, खोखा, कारतूस और चोरी की बोलेरो व पिकअप पर लदी सात बकरियों को बरामद किया। एएसपी और सीओ ने घटनास्थल का जायजा लिया। एसपी संदीप कुमार मीना के मुताबिक सूचना के आधार पर एसओ बेलहर श्याम मोहन, कोतवाल पंकज कुमार पांडेय और एसओजी की संयुक्त टीम बेलहर क्षेत्र के गोईठहा बाजार से रमवापुर सरकारी जाने वाले तिराहे के पास बुधवार की भोर में चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पिकअप बेचने के लिए जा रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। गोली लगने से घायल बदमाशों की...