संतकबीरनगर, दिसम्बर 22 -- संकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संकबीरनगर जिले के धनघटा क्षेत्र में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी को सोमवार की भोर में सीयर कला बगीचे के पास से पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है। पकड़े गए आरोपी के पास 12 बोर का तमंचा, चैंबर में मिस कारतूस, खोखा और 700 रुपये नकदी बरामद हुआ। पुलिस ने घायल आरोपी को पहले सीएचसी हैंसर और फिर रेफर किए जाने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। धनघटा क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित सात साल की बच्ची रविवार की शाम साढ़े चार बजे एक पट्टीदार के दरवाजे के पास खेल रही थी। उसी दौरान पट्टीदारी का 22 वर्षीय सत्येंद्र उर्फ शैलेंद्र वहां युवक पहुंच गया और बच्ची को बहला-फुसला कर बाइक से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर रजनौली गांव के पास स्थित बागीचे में ले जाकर जबरिय...