अलीगढ़, जुलाई 17 -- इगलास, संवाददाता। कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मंगलवार - बुधवार की तड़के मुठभेड़ में भैंस और अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा है। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, कारतूस, सत्रह हजार रुपए और घटना प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस द्वारा घिरने पर बदमाशों द्वारा चलाई गईं दो गोलियों से कस्बा इंचार्ज और एक सिपाही बाल-बाल बचे हैं। पकड़े गए बदमाशों में एक 25 हजार का इनामी बदमाश है। दोनों बदमाशों पर जिले के कई थाना क्षेत्र में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। सीओ महेश कुमार ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार की तड़के ढाई बजे के करीब अलीगढ़ रोड स्थित डबल नहर...