गोरखपुर, जून 18 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। करीब 20 दिन पहले शाहपुर में मुठभेड़ में दबोचे गए पशु तस्कर अनूप यादव के गिरोह पर कैंट थाने में गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने अनूप को गिरोह का सरगना बनाया है, जबकि उसके अलावा छह लोगों के सदस्य बनाया गया है। पुलिस ने कुछ दिन पहले ने अनूप के पैर में गोली मारकर उसे दबोचा था। इस गिरोह पर इसके पहले भी गोरखनाथ व चिलुआताल थाने में गैंगस्टर का केस किया जा चुका है। अब आरोपितों के संपत्तियों का भी ब्योरा जुटाया जा रहा है, जिसके बाद उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। आरोपित अनूप यादव अपने गिरोह के साथ वर्ष 2020 में राजघाट पुलिस पर भी फायरिंग करने का आरोपित रह चुका है। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के मुताबिक, गिरोह के सदस्य अनूप यादव के कहने पर पशु तस्करी का काम करते हैं। यह ...