फिरोजाबाद, अगस्त 12 -- थाना नसीरपुर पुलिस की शातिर चोरों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान चोरों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक चोर घायल हो गया। वहीं दो अन्य चोर पुलिस की घेराबंदी में पकड़े गए। उनकी तलाशी में तमंचा कारतूस, नगदी बरामद हुई। घायल चोर को भर्ती कराया, जहां से मंगलवार को सभी को जेल भेज दिया। एस पी देहात त्रिगुन विशेन ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने क्षेत्र में कई चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यह शातिर बदमाश है। इनके पकड़े जाने से वारदात में कमी आएगी। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के नाम सुमित पुत्र बेचेलाल, सुरजीत पुत्र प्रेमपाल, आकाश पुत्र सर्वेश निवासीगण थाना औंछा, मैनपुरी बताया। इनके पास से दो तमंचा 315 बोर, 3 खोखा, 4 जिन्दा कारतूस, 6000 रुपये बरामद हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...