वाराणसी, जुलाई 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लौटूबीर पुलिया के पास मंगलवार देर रात लंका और भेलूपुर पुलिस ने मुठभेड़ में नकबजनी करने वाले कुख्यात तितली गैंग के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के उपकरण, एक तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद की गई है। एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि तितली गैंग के सदस्य किसी बड़ी चोरी को अंजाम देने निकले हैं। लौटूबीर पुलिया के पास उनका लोकेशन मिला। इस आधार पर भेलूपुर और लंका पुलिस की टीम पहुंची। चेकिंग के दौरान दो युवक बाइक से आते दिखे। रोकने पर पुलिस पर फायर करते भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक युवक के पैर में गोली लगी, जिसकी पहचान नगवा निवासी सचिन रावत के रूप में हुई। जबकि उसका साथी भगवानपुर निवासी समीर सोनकर भी गिरफ्तार हुआ। सचिन पर 16 और समीर पर नौ म...