मुजफ्फर नगर, सितम्बर 24 -- छपार। छपार थाना पुलिस ने टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर की हत्या में वांछित चल रहे दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। आरोपियों से एक बाइक व दो तमंचे बरामद किए। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार रात छपार टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडेय की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। सोमवार देर रात छपार पुलिस को सूचना मिली कि रोहाना खामपुर गांव के पास महरायपुर कट के पास दो बदमाश बाइक लेकर खड़े हैं। छपार थाना प्रभारी मोहित कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी की। इस पर उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी शिवम उर्फ शिव निवासी मोहम्मदपुर रायसिह थाना भौराकलां पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी वीश...