बेगुसराय, नवम्बर 22 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के शालीग्रामी गांव में शुक्रवार की रात एसटीएफ और स्थानीय पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गया। इसमें पुलिस की गोली से तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव निवासी राजकिशोर राय के पुत्र शिवदत्त राय के पैर में दो गोलियां लगी। इससे वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह जिले के टॉप-10 कुख्यातों में शामिल था। जख्मी की निशानदेही पर ही एसटीएफ व पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। यह दावा एसपी मनीष कुमार ने किया। वे अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को प्रेसवार्ता कर एक कुख्यात को पकड़ने व मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन करने की जानकारी दे रहे थे। एसपी ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री से नगद 3.70 लाख रुपये, एक देसी कार्बाइन, सात पिस्टल, 74 लीटर कोडिन सीरफ, एक अर्द्ध निर्मित रिवाल्वर, 9 एमएम...