उन्नाव, नवम्बर 4 -- उन्नाव। ज्वेलरी शॉप के रोशनदान की ग्रिल काटकर चोरी करनेवाले दो आरोपित मुठभेड़ में पकड़े गए। एक आरोपित अंधेरा का फायदा उठा बाइक लेकर भाग निकला। एक पैर में गोली लगी थी, जिसका सीएचसी में इलाज कराया गया। थाना व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम से सोमवार देर रात जगतपुर नहर मार्ग पर वाहन चेकिंग दौरान हुई मुठभेड़ में दो शातिर चोर को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। फायरिंग में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने से जख्मी होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। आरोपितों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस तथा चोरी के जेवर व नगदी भी बरामद की है। बिहार थानाक्षेत्र के गोरईया गांव निवासी अखिलेश बाजपेई की बारासगवर थानाक्षेत्र के ऊंचगांव बाजार में बाजपेई ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। 26...